जोधपुर : अब हो सकेगी भीड़ में बगैर मास्क वाले लोगों की पहचान, काटे जा सकेंगे ई-चालान

By: Ankur Wed, 09 Dec 2020 6:12:06

जोधपुर : अब हो सकेगी भीड़ में बगैर मास्क वाले लोगों की पहचान, काटे जा सकेंगे ई-चालान

जिस तरह सड़क के नियमों की पालना के लिए कई जगह पर कैमरों की मदद से निगरानी कर गाड़ियों के ई-चालान काटे जाते हैं, उसी तरह अब भीड़ में बगैर मास्क वाले लोगों की पहचान कर उनका भी ई-चालान काटा जा सकेगा। बिट्स हैदराबाद से इंजीनियरिंग कर रहे जोधपुर के एक छात्र रोहन दुबे ने कोरोना से बचने के सबसे अधिक कारगर साबित हो रहे फेस मास्क को डिटेक्ट करने वाला सॉफ्टवेयर विकसित किया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी कैमरे की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि कितने लोगों ने मास्क पहना है और कितने लोगों ने नहीं। इसके आधार पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का ई-चालान भी काटा जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेज उनके समक्ष इसका डेमो देने का अनुरोध किया है।

कोरानाकाल में कॉलेज बंद होने के कारण रोहन इन दिनों अपने घर जोधपुर में रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। रोहन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सबसे अहम उपाय मास्क है। केंद्र और राज्य सरकार बार-बार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है। साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना तक वसूल रही है। ताकि लोगों में जागरूकता आए और वे बाहर निकलते समय हर समय मास्क पहनें। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का फैलाव काबू में नहीं आ रहा है। इसे ध्यान में रख उन्होंने एक सॉफ्टवेयर बनाने का निश्चय कर उस पर काम शुरू किया और इसे मूर्त रूप देकर ही थमे।

ऐसे काम करेगा यह सॉफ्टवेयर

यातायात पुलिस ने शहर में कई स्थान पर उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगा रखे हैं। इनके माध्यम से यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले चालकों के ई-चालान काटे जाते हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष में स्थापित अभय कमांड से इस सॉफ्टवेयर को जोड़ देने पर यह सड़कों पर बगैर मास्क घूम रहे लोगों को चिह्नित कर लेगा। चाहे कितनी भी भीड़ हो इस सॉफ्टवेयर की मदद से बगैर मास्क लगाए लोगों की पहचान कर यह उनकी जानकारी दे सकता है। इसके आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि कितने लोगों ने मास्क लगा रखा है और कितनों ने नहीं। इसके आधार पर मास्क नहीं पहनने वालों को ई-चालान आसानी से काटे जा सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की खासियत है कि यह किसी भी तरह के और अलग-अलग रंग के मास्क की पहचान कर सकता है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : टॉयलेट के बहाने कोविड केयर सेंटर से फरार हुआ कैदी, पाइप के सहारे चढ़ा छत पर

# श्रीगंगानगर : खदान में गिरने से बाल-बाल बची 50 सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस, कार से टकराकर पेड़ में घुसी

# भरतपुर : पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश, भागने के लिए छत से कूद गया

# जयपुर : पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला पति हुआ गिरफ्तार, लाश को बेड में छिपा हुआ था फरार

# मोदी कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, PM Wi-Fi को मिली मंजूरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com